[ad_1]
थाने पर चली पंचायत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में बरात में बैंडबाजा और घोड़ी लेकर न आना दूल्हे को महंगा पड़ गया। पूछने पर दूल्हे ने दुल्हन को गालियां दे डालीं। इससे गुस्साई दुल्हन ने भी सात फेरे लेने से साफ इन्कार कर दिया। इस घटना से दोनों ही पक्षों की खुशियों के रंग फीके पड़ गए। गांव में रातभर पंचायत जुटी रही, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आखिर में दूल्हे को बिना बरात चढ़ाए ही बैरंग वापस लौटना पड़ा।
[ad_2]
Source link