[ad_1]
कारोबारी और बेटी को कार से कुचलने की कोशिश (सीसीटीवी)
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश को पुलिस चार दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि दबिश का ड्रामा किया जा रहा है। पूर्व मंत्री के दबाव में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि आम लोगों को मामूली मुकदमे में भी गिरफ्तार कर लेती है। उधर, अधिकारियों का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
पीड़ित कारोबारी का परिवार घटना के बाद से डरा हुआ है। कारोबारी का कहना है कि बेटी दहशत में है। उसे किसी तरह संभाल रहे हैं। उन्हें डर है कि हर बार की तरह पुलिस शिकायत लेकर खानापूर्ति न कर दें। पहले के मुकदमे में भी कोई कार्रवाई नहीं की थी।
इस बार आरोपी दिव्यांश ने कार से कुचलने की कोशिश की। वह बच गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई। अगर, फुटेज नहीं होते तो पुलिस जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज नहीं करती। अब आरोपी की गिरफ्तारी में लापरवाही की जा रही है, जिससे उसे बचने का मौका मिल रहा है। हर बार की तरह इस बार भी बच गया तो फिर हरकत करेगा।
मित्रों की जुटाई जा रही जानकारी
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार टीम लगी हैं। दबिश दी जा रही है। आरोपी के दोस्तों के बारे में पता किया गया है। काल डिटेल खंगाली गई है। रिश्तेदारों के यहां भी दबिश दी है। मगर, दिव्यांश मिला नहीं है। घरवालों को बोला गया है कि वह जल्द से जल्द दिव्यांश को पुलिस के समक्ष पेश करें।
[ad_2]
Source link