[ad_1]
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निरीक्षण को देखते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में दिन-रात तैयारियां होती रहीं। साफ-सफाई के साथ ही टूटी सड़कों पर पैच वर्क भी किए गए। कुलपति ने व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए ड्यूटी भी लगाई है। सुबह आठ बजे से विश्वविद्यालय के सभी विभाग खुल जाएंगे।
कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रो. संजीव शर्मा और प्रो. देवेंद्र कुमार को अतिथि गृह की जिम्मेदारी दी गई है। प्रो. संजय चौधरी और प्रो. यूएन शुक्ला को संस्कृति भवन, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश, प्रो. बृजेश तिवारी, डॉ. रवि शेखर और डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना छलेसर परिसर पर निरीक्षण करवाएंगे। प्रो. यूसी शर्मा, प्रो. मोहम्मद अरशद को पालीवाल परिसर और प्रो. मनुप्रताप सिंह, प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. अचला गक्खड़, प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा और डॉ. एसके जैन खंदारी परिसर पर व्यवस्थाएं देखेंगे।
राज्यपाल पहले जाएंगी फरह, फिर आएंगी शहर
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार सुबह 9.40 बजे लखनऊ से आगरा आएंगी। खेरिया हवाई अड्डे से सीधे सड़क मार्ग से पहले मथुरा स्थित फरह जाएंगी। जहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी। 12.30 बजे फरह से लौटकर आगरा आएंगी। 12.30 से 2 बजे तक विवि खंदारी कैंपस में विश्राम करेंगी। दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक विवि के संस्कृत भवन, छलेसर व पालीवाल कैंपस का निरीक्षण करेंगी। शाम 6 बजे से खंदारी कैंपस में विवि अधिकारियों के साथ बैठक होगी। खंदारी कैंपस स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। सोमवार सुबह 8.25 बजे खेरिया एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना होंगी।
[ad_2]
Source link