[ad_1]
fake
– फोटो : istock
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के अछनेरा के प्राथमिक विद्यालय बघरैना में तैनात सहायक अध्यापक को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि अध्यापक ने नौ वर्ष में दो बार हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। दोनों बार उसकी जन्मतिथि अलग-अलग दर्ज है।
ये है मामला
कस्बा किरावली के मोहल्ला व्यापारियान निवासी जमील कुरैशी ने शिकायत की थी कि पिनाहट ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बघरैना में तैनात शिक्षक अब्दुल रज्जाक ने फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे नौकरी हासिल की है। मामले में एडी बेसिक महेश चंद्र ने शिक्षक को शैक्षिक प्रमाण पत्रों जमा कराकर जांच कराने के निर्देश दिए। जांच में अभिलेखों में गड़बड़ी मिली। इस पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अपने ही विद्यालय में संबद्ध किया गया है।
15 दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
खंड शिक्षा अधिकारी खंदौली रवि प्रकाश को 15 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायतकर्ता ने शिकायतीपत्र के साथ जो अभिलेख दिए हैं। उसके अब्दुल रज्जाक ने पहली बार हाईस्कूल परीक्षा 1999 में उत्तीर्ण की है, जिसमें जन्मतिथि 11 जुलाई 1984 लिखी है, जबकि दूसरी बार परीक्षा 2007 में उत्तीर्ण की थी, जिसमें जन्मतिथि 10 मार्च 1993 है। विभाग के निलंबन पत्र में लिखा गया है कि अब्दुल रज्जाक की मूल जन्मतिथि 11 जुलाई 1984 ही है। उसके द्वारा 9 वर्ष कम आयु दर्शाकर पुन: हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की गई है। शिक्षक करीब 7 वर्ष से नौकरी कर रहा है।
[ad_2]
Source link