[ad_1]
medicine news
– फोटो : istock
ख़बर सुनें
विस्तार
पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी भालोटिया मार्केट में 14 नकली दवाओं की तलाश में ड्रग विभाग जुट गया है। इनकी आपूर्ति आगरा से हुई है। इनमें कैंसर, किडनी, लिवर और हृदय रोग की दवाएं शामिल हैं। इन दवाओं को लेकर शासन ने अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, आगरा की थोक दवा मंडी की जांच वहां के स्थानीय ड्रग विभाग ने की थी। जांच में एमएच फॉर्मा पर छापा मारा गया था, जहां से काफी मात्रा में दवाएं बरामद हुई थीं। इन दवाओं पर नामी कंपनियों के लेबल लगे थे, जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये थी। इनमें कैंसर, किडनी, लिवर और हृदय की बीमारियों की दवाओं के सैंपल लिए गए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में 14 दवाएं ऐसी मिलीं, जो नकली थी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर आ गया। विभाग ने 14 नकली दवाओं के बैच नंबर जारी कर इनकी खरीद और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
[ad_2]
Source link