[ad_1]
ये रहे मौजूद
इस दौरान परिषद के संरक्षक नवीन नगर, उपाध्यक्ष मनोज पाठक, संजय अल्पाइन, कमल चतुर्वेदी, गोपाल चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, अमित पाठक, संजीव चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, योगेश चतुर्वेदी बल्लू, गोपाल पाठक, सौरभ चतुर्वेदी, ध्रुव चतुर्वेदी, प्रशांत चतुर्वेदी, गोपाल पाठक, शरद चतुर्वेदी, आकाश चतुर्वेदी, आशीष चतुर्वेदी, अंगद चतुर्वेदी, सोनू चतुर्वेदी, अनमोल चतुर्वेदी, विनायक चतुर्वेदी, छोटू चतुर्वेदी, शिवम चतुर्वेदी, आकाश तिवारी, अनुपम चतुर्वेदी आदि शामिल हुए।
श्रीकेशवदेव मंदिर बना गोचारण अभ्यारण्य
श्रीकृष्ण-जन्मस्थान परिसर में श्रीकेशवदेव मंदिर प्रांगण गोचारण-अभयारण्य बन गया। दर्शन के लिए भक्तों तॉंता लग गया। यह दौर प्रात: से मंदिर के पट बंद होने तक निरंतर चलता रहा। गो-पूजन संस्थान के सचिव कपिल शर्मा व सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने किया। प्रधान पूजाचार्य विन्ध्येश्वरी प्रसाद अवस्थी ने अन्य पूजाचार्यो के साथ गो पूजन कराया। गोशाला परिसर को गोबर से लीप कर गऊओं को स्नान उपरांत उनके सींगों पर सुगंधित तेल का लेपन एवं मेहंदी लगाकर शृंगार किया गया। गऊओं, गोवंशों को चने की दाल, गुड़, लड्डू, रोट, चुनी, चोकर आदि का भोग अर्पित किए।
गऊघाट से निकली कृष्ण बलराम की शोभायात्रा
मेला श्री कृष्ण-बल्देव समिति, गऊघाट के तत्वावधान में गोचारण की सवारी ठाकुर श्री गिर्राज जी मंदिर से प्रात: निकाली गई। हाथों में लाठियां लिए ग्वालवाल नाच ते गाते चल रहे थे। जगह-जगह पर गो पूजन और कृष्ण – बलराम जी की आरती उतारी गई । सवारी चौक बाजार, लाल दरवाजा, कच्ची सड़क, हालन गंज होकर ठा. श्री गोपीनाथ मंदिर गऊघाट मंदिर पर भव्य आरती के साथ पूर्ण हुई । कार्यक्रम में धीरज गोस्वामी, कन्हैयालाल, राकेश खंडेलवाल, यश गोस्वामी, नीरज शर्मा, मोहन स्वामी, पारस शर्मा, वाशू, शिब्बू, पवन, चुनचुन, सुमित, हर्ष, कृष्णा आदि उपस्थित थे। मेला संयोजक धीरज गोस्वामी ने आभार जताया।
गोशालाओं में हुआ गो पूजन
गोपाष्टमी पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गो पूजन सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए। खंडेलवाल सेवा सदन में गोपाष्टमी कार्यक्रम प्रात: काल मनाया गया। अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल एडवोकेट, खंडेलवाल सेवा सदन के संरक्षक विनोद कुमार खंडेलवाल, महामंत्री बनवा लाल खंडेलवाल, लक्ष्मण खंडेलवाल, राजेंद्र खंडेलवाल, जितेंद्र खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, अक्षय खंडेलवाल, सुरेश चंद, छगन लाल आदि उपस्थित थे। श्रीमदभागवत कथा आयोजन समिति द्वारा गो पूजन अर्चन किया गया। जयसिंहपुरा स्थित राधा कृष्ण वाटिका पर अध्यक्ष पं. शशांक पाठक ,महासचिव सुमंत कृष्ण शास्त्री, लाल जी भाई शास्त्री , ब्रजेश शास्त्री ,सचिन सिंघल, श्रीनिवास गौड़, हरिशंकर शास्त्री ,विवेक सूतिया, रासबिहारी गौड़, गिरीश वड्डन मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link