[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sun, 10 Mar 2024 00:28:29 (IST)
शहर की सड़कों पर अगर आप चल रहे हैं तो गूगल आपको सड़क की स्थिति से अपडेट कराएगा. किस सड़क पर जाम लगा है, किस सड़क से निकलने में सुविधा होगी, कहां डायवर्जन है, कितनी दूर पर पुल ओवरब्रिज है आदि ऐसी ही जानकारी आप ड्राइव करते हुए अपने मोबाइल फोन पर जान सकते हैं. इसके तहत गूगल मैप पर सड़क का अपडेट मिलता है.
आगरा(ब्यूरो)। इस तरह का एक्सपेरिमेंट शहर के लिए पहली बार हुआ है। स्थायी पार्किंग एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दौरान बनाए गए अस्थायी पार्किंग स्थल को दर्शाया जाएगा। रूट डायवर्जन होने पर वन वे लेन और टू वे लेन की जानकारी दी जाएगी। सड़क पर किसी तरह के जाम या दुर्घटना की अपडेट होगी। गूगल मैप पर नीयर बाय ट्रैफिक की सुविधा भी नजर आएगी। वाहन चालक इसकी मदद से गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
स्मार्ट हो रहा ट्रैफिक सिस्टम
ट्रैफिक सिस्टम को लगातार स्मार्ट बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इमरजेंसी कॉल बॉक्स सिस्टम, ई-चालान सिस्टम शुरू हुआ है। अब गूगल मैप पर भी ट्रैफिक का हाल अपडेट किया जा रहा है। जिससे मोबाइल फोन पर सिटी की सड़क का अपडेट मिलेगा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक स्मूथ करने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रही है। फेसबुक और ट्विटर पर ट्रैफिक का अपडेट दिया जा रहा है। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी फिलहाल ट्रैफिक पुलिस एक्टिव नजर आ रही है।
जाम में न फंसें इसलिए देख रहे ऑनलाइन ट्रैफिक
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने और पब्लिक को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके लिए सोशल साइट्स फेसबुक और ट्विटर का यूज किया जा रहा है। सिटी में जगह-जगह ट्रैफिक सिग्नल भी अपडेट किए गए हैं। खराब पड़े ट्रैफिक सिग्नल को वर्किंग मोड पर लाया गया है। पब्लिक घर से निकलने के बाद जाम में न फंसे इसके लिए वह ऑनलाइन ही ट्रैफिक का हाल जान सकता है। सोशल साइट के बाद अब गूगल मैप से भी पब्लिक ट्रैफिक का हाल जान सकती है। ऐसे लोग जो ट्रैफिक पुलिस की इस व्यवस्था से अवेयर हैं, इसका लाभ उठा रहे हैं। घर से निकलने से पहले वे ट्रैफिक की जानकारी के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।
मैप पर लगातार दी जाती है अपडेट
गूगल मैप पर ओपन करने पर नीचे ट्रैफिक का ऑप्शन आता है। गूगल मैप पर रोड पर ग्रीन, रेड, ऐलो लाइन बनी होती है। ग्रीन का मतलब होता है कि रोड क्लीयर है और रेड का मतलब हैवी ट्रैफिक है। इसके अलावा यलो का मतलब स्लो ट्रैफिक है। अभी शहर के ट्रैफिक की पूरी अपडेट मैप पर अपलोड नहीं हो रही है। अभी ट्रैफिक पुलिस की टीम फेसबुक पर की गई अपडेट के आधार पर मैप पर अपडेट अपलोड कर रही है। ट्रैफिक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी देने के लिए स्मार्ट सिटी के साथ ट्रैफिक पुलिस कार्यालय से भी ट्रैफिक पर निगरानी रखने के बाद उसे अपडेट किया जाता है। इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
जान सकेंगे किस सड़क पर कितना लोड
एमजी रोड पर इसका ट्रायल पूरा स्पीड लिमिट को लागू किया गया है। ऐसे वाहन चालक जो रूल्स को दरकिनार रख लापरवाही बरतते हैं, उनका चालान किया जा रहा है। गूगल मैप में अभी शहर की सड़क मार्ग के डायवर्ट होने की जानकारी मिलने लगी है। धीरे-धीरे ट्रैफिक से जुड़ी हर जानकारी गूगल मैप से मिलने लगेगी। मेट्रो सिटी की तर्ज पर ही शहर में भी अब हर इलाके में स्पीड लिमिट तय किए जाने की तैयारी है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पीड लिमिट तय हो जाने से सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। गूगल मैप से ट्रैफिक सिग्नल मैनेजमेंट की जांच होगी। इससे देखा जाएगा कि किस सड़क पर ट्रैफिक का अधिक लोड है। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा उस सड़क पर वाहनों का लोड देखते हुए सिग्नल लाइट की टाइमिंग सेट की जाएगी।
सिग्नल पर कम होगा वेटिंग टाइम
ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क बंद, रोड डायवर्जन की जानकारी समय-समय पर नजर आएगी। इससे वाहन चालक इसके आधार पर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे। गूगल मैप पर पहले चरण की जानकारी शुरू हो गई है। इसके साथ ही आगे आने वाले चरणों में निर्धारित की गई स्पीड लिमिट भी गूगल मैप पर दिखाई जाएगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ट्रैफिक पुलिस गूगल मैप के साथ मिलकर ट्रैफिक लाइट को ऑप्टिमाइज करने की दिशा में काम करेगी, जिससे वेटिंग टाइम कम किया जा सके। हर आम और खास को जाम के झाम से निजात मिल सकेगी।
गूगल मैप के जरिए लोगों को ट्रैफिक से संबंधित अपडेट दी जा रही है। ताकि समय से गूगल मैप में डिटेल अपलोड हो जाए और लोगों को परेशानी नहीं हो। इसे आगे और भी प्रभावी बनाया जाएगा। जल्द ही शहर की टै्रफिक व्यवस्था र्और अच्छी नजर आएगी। ट्रैफिक जानने के लिए नीयर बाय ट्रैफिक की सुविधा है।
अरीब अहमद, एसीपी ट्रैफिक
गूगल मैप पर ट्रैफिक का हाल शुरू कर दिया गया है। अभी ट्रैफिक पुलिस की टीम फेसबुक पर डाली जा रही अपडेट को अपलोड कर रही है। जल्द ही लोगों को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था नजर आएगी। ट्रैफिक पुलिस के टिवट्र हेंडिल पर फीड बैक भी लिया जा रहा है, सुझावों को अमल में लाया जाएगा।
अली अब्बास, अपर पुलिस आयुक्त ट्रैफिक
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले की अपेक्षा बेहतर है, ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर के लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वे पुलिस का सहयोग कर अपने कर्तव्य का पालन करें, हेलमेट लगाएं।
शानू वर्मा, समाजेसेवी
शहर के लोग ट्रैफिक नियमों को ईमानदारी के साथ फॉलो करें तो काफी हद तक समस्या कम हो सकती है, वाहन चलाते समय एक लाइन में चलें, अपने लेफ्ट को छोड़ दें, जिससे दूसरे वाहन चालक निकल सकें।
दीपक गुप्ता, अधिवक्ता
[ad_2]
Source link