[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित द रिट्रीट होटल की गूगल बिजनेस लिस्टिंग को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। वे होटल में बुकिंग के लिए संपर्क करने वाले ग्राहकों से ठगी कर रहे हैं। दो दिन पहले एक पीड़ित महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था। अब होटल के साझीदार ने मुकदमा दर्ज कराया है।
द रिट्रीट होटल के साझीदार तनुज गोयल ने एडीजी जोन से शिकायत की थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका होटल गूगल पर ऑनलाइन बिजनेस लिस्टिंग में वर्ष 2011 से जुड़ा है। छह अगस्त को पता चला कि उनके होटल की गूगल बिजनेस लिस्टिंग को हैककर लिया गया है। उसे अपना स्वामित्व बता रहा है। अपना नंबर और पता भी बदल रहा है। होटल की फोटो भी लगा ली है। होटल के ग्राहकों के साथ ठगी कर रहा है। इस पर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी।
होटल के ग्राहकों से मिली जानकारी
होटल में ग्राहकों ने आकर जानकारी दी। कहा कि वह रकम जमा कर रहे हैं मगर, बुकिंग का पता नहीं चल रहा है। यह रकम होटल के खाते में भी नहीं आई। मामले में थाना ताजगंज में धोखधड़ी, चौथ मांगने और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पुलिस का कहना है कि साइबर क्राइम का मामला है। जांच की जा रही है।
महिला से भी हुई ठगी
मामले में एक महिला ने भी मुकदमा दर्ज कराया था। उनके साथ 25 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। बुकिंग के नाम पर रकम जमा करा ली गई थी। धोखाधड़ी की घटना आनंदपुरम, शाहगंज निवासी ऋचा अग्रवाल के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि दिसंबर में उनके बेटे की शादी है। वह विवाह समारोह के लिए होटल बुक करना चाहती थीं। इसके लिए 20 अगस्त को गूगल पर होटल की वेबसाइट खोज रही थीं। उन्हें एक होटल की वेबसाइट मिली। इसमें एक नंबर दिया गया था। उन्होंने नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले ने होटल का अधिकारी बताया। कहा कि होटल बुक हो जाएगा। इसके लिए एडवांस में रुपये होटल के खाते में जमा कराने होंगे। वह तैयार हो गईं। उन्होंने दो बार में एक बार 10,000 रुपये तो दूसरी बार 15,236 रुपये जमा कराए।
[ad_2]
Source link