[ad_1]
एसएन मेडिकल कॉलेज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में टाइप-1 मधुमेह के इलाज के लिए ओपीडी शुरू हो गई है। इसमें मरीजों को 2000 रुपये कीमत का इंसुलिन मुफ्त मिलेगा। जांच और इलाज भी निशुल्क रहेगा। ओपीडी हर शुक्रवार को होगी।
ओपीडी प्रभारी डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि टाइप-1 मधुमेह के सर्वाधिक मरीज 18 साल तक के हैं। इनमें बीमारी के आकलन के आधार पर एक दिन में एक से तीन इंसुलिन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यहां मरीजों को ये निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2000 रुपये है।
ओपीडी का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि यहां एक रुपये के पर्चे पर मरीज इलाज पा सकेंगे। पहले दिन एक मरीज ही ओपीडी में आया। उद्घाटन में उप प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह, डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, डॉ. हरि सिंह, डॉ. प्रशांत लवानियां, डॉ. निखिल पुरसनानी, डॉ. रुचिका गर्ग, डॉ. प्रीति भारद्वाज, डॉ. अलका आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link