[ad_1]
आभूषण
– फोटो : सोशल मीडिया( जांच एजेंसी)
विस्तार
आगरा में कोतवाली के धूलियागंज और रावतपाड़ा में बिना जीएसटी बिल के 13 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात ले जा रहे व्यापारियों के कर्मचारियों को स्टेटिक टीम ने पकड़ लिया। जेवर जब्त कर लिए गए।
मजिस्ट्रेट एफएसटी दक्षिण केदारनाथ दुबे और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह टीम के साथ रविवार को चेकिंग कर रहे थे। पुलिस ने धूलियागंज में बाइक पर जा रहे सराफ सुमित वर्मा के कर्मचारी गुलफाम को 134 ग्राम सोने के जेवरात के साथ पकड़ा। इनकी कीमत तकरीबन 8.84 लाख रुपये थी। इसी तरह रावतपाड़ा में सराफ सचिन गुप्ता के कर्मचारी अजीम को 4.87 लाख रुपये के चांदी के जेवर के साथ पकड़ा। दोनों जीएसटी से संबंधित बिल नहीं दिखा सके। थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जेवर जब्त कर लिए गए हैं।
उधर, जगदीशपुरा पुलिस ने गांव अंगूठी में रेलवे लाइन किनारे कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दबिश दी। आरोपी नहीं पकड़े गए। शराब बनते हुए मिली। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि 1010 लीटर कच्ची शराब के साथ उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी भागने में सफल रहे। दो भट्ठी लगाकर शराब तैयार की जा रही थी। मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में टीम लगी है।
[ad_2]
Source link