[ad_1]
अस्पताल में भर्ती घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद में प्रेमिका से मिलने गए युवक की युवती के परिजन ने पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। यहां उसका उपचार चल रहा है।
यहां का है मामला
मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव बहोरनपुर नगरिया निवासी युवक का दूसरे गांव में रहने वाली युवती से प्रेम संबंध हो गए थे। दोनों के बीच फोन पर बात होती थी। मंगलवार रात युवती ने आकाश को फोन पर मिलने को बुलाया। युवक मिलने के लिए युवती के घर चला गया। युवती के परिजन के जागने पर युवक ने वहां से भागने का प्रयास किया तो परिजन ने युवक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया।
ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती
युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवक को उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। थानाध्यक्ष मक्खनपुर राजेश पांडेय का कहना है कि इस तरह का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है और न ही पीड़ित पक्ष ने कोई तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें – Agra News: पूर्व मंत्री अरिदमन समेत नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें मामला
आभूषण लेकर दो बच्चों की मां लापता
सोने-चांदी के आभूषण और हजारों की नकदी लेकर गायब हुई महिला का कोई पता नहीं लग सका है। एसएसपी के आदेश पर उत्तर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला सरस्वती नगर गली नंबर एक निवासी प्रीति जैन 28 अक्तूबर की सुबह परिजन से मंदिर जाने की बात कहकर गई थी। दोपहर तक महिला घर नहीं लौटी, तो परिजन ने उसकी तलाश की। लेकिन महिला का कोई पता नहीं लग सका।
महिला के पति ने महिला के लापता होने की जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी के आदेश पर उत्तर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पति ने कहा है कि वह बटालियन एनसीसी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर में सेवारत है। उसके माता पिता सरस्वती नगर में रहते हैं। दिवाली पर वह पत्नी बच्चों के साथ फिरोजाबाद आया था। महिला घर से सोने के आभूषणों के साथ 55 हजार रुपये की नकदी भी ले गई है। उत्तर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है। महिला की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link