[ad_1]
खुद को मारी गोली
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के बरसाना में देर रात प्रेमिका के घर न आने पर युवक ने प्रेमिका को वीडियो कॉल करते हुए गोली मार कर आत्महत्या कर ली। परिजन ने तमंचे को छुपा लिया। प्रेमिका के बयान के बाद परिजन टूट गए।
ये है मामला
रविवार देर रात चिकसौली गांव में मोहन उर्फ मोना ने प्रेम प्रसंग में गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। इसका खुलासा बरसाना पुलिस ने करते हुए बताया कि मोहन का गांव की ही लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना से पहले युवक अपनी प्रेमिका के घर रात में गया और उसको बुलाने लगा। युवती ने मिन्नत कर घर से यह कह कर भगा दिया कि घर में सभी परिजन हैं। इसके बाद युवक अपने घर पहुंचा और रात 12 बजे प्रेमिका को फोन कर अपने घर पर बुलाना चाहा, लेकिन युवती आने को तैयार नहीं हुई।
चली ली गोली
इस पर युवक ने वीडियो कॉल कर धमकी देते हुए तमंचा निकाल कर उसमें गोली भर ली। तमंचा अपनी कनपटी पर रख प्रेमिका को जबरन बुलाने लगा तो प्रेमिका ने फोन काट दिया। बाद में युवक ने कनपटी पर गोली मार ली। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते युवक के अपने मकसद में कामयाब न होने पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। परिजन ने डर की वजह से तमंचे को छिपा दिया। उसको बरामद कर लिया है।
[ad_2]
Source link