[ad_1]
girl
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन में जिस बेटी व उसकी सहेली के अपहरण का आरोप लगाकर पिता ने तहरीर दी, उसे बेटी ने झूठा बता दिया। युवती व उसकी सहेली मथुरा के एक माॅल में खरीदारी करतीं मिलीं। युवती ने कहा कि ऑपरेशन जागृति में उसे प्रेरणा मिली कि झूठा केस दर्ज न कराया जाए।
प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा के अनुसार, बृहस्पतिवार को एक पिता ने थाने में आकर तहरीर दी कि उसकी पुत्री सहेलियों के साथ सुबह घर से एक साथ स्कूल जाने के लिए निकली थी। रास्ते में गांव का एक युवक व उसके दो अज्ञात साथी मेरी पुत्री व उसकी सहेली को भगा ले गए हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अडींग प्रबल प्रताप की अगुवाई में तलाशी अभियान में लगाया गया। पुलिस टीम ने दोनों छात्राओं को मथुरा के मार्ट से खरीदारी करते हुए खोज लिया।
पुलिस ने युवती से कहा कि उसके पिता ने थाने में कई युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है। इस पर युवती आरोप से इन्कार कर दिया। उसने बताया कि पिता के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जानकारी नहीं है। वह स्वयं सहेली के साथ मथुरा शहर खरीदारी करने गई थी। वह किसी युवक को झूठे मुकदमे में नहीं फंसाएगी। उसने ऑपरेशन जाग्रति के अभियान में भाग लिया है, अभियान में हमेशा सिखाया गया है कि किसी को झूठे मुकदमे में नहीं फंसाया जाए। पिता की तहरीर को वापिस लिया जाए।
[ad_2]
Source link