[ad_1]
पूर्व मंत्री का नाती दिव्यांश चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के जूता कारोबारी और उनकी बेटी को कार से कुचलने की कोशिश का आरोपी दिव्यांश चौधरी 13वें दिन भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस उसका सुराग तक नहीं लगा सकी है। यह पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह का पौत्र है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस सिर्फ दबिश का नाटक कर रही है।
ऋषि मार्ग (शाहगंज) में 15 अप्रैल को युवती और उसके पिता को कार से कुचलने की कोशिश की गई थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कहना है कि आरोपी का मोबाइल बंद है। रिश्तेदार और दोस्तों से पूछताछ की गई। वह कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। गैर जमानती वारंट आरोपी के जारी हो गए हैं। 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। अब उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया जाएगा। आदेश मिलने पर कुर्की पूर्व सूचना का आदेश आरोपी के घर पर चस्पा कराया जाएगा।
पंजाबी समाज आज बनाएगा रणनीति
पंजाबी समाज ने बुधवार को बैठक की थी। पुलिस पर पूर्व मंत्री के दबाव में होने का आरोप लगाया था। आरोपी दिव्यांश की गिरफ्तारी के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था। मगर, दिव्यांश गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इस पर सोमवार को आर्य समाज मंदिर में पंजाबी समाज बैठक करेगा। पीड़िता के पिता ने बताया कि समाज के लोग आगे की रणनीति बनाएंगे।
[ad_2]
Source link