[ad_1]
आरोपी युवक के घर पहुंची युवती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के गोवर्धन में राजस्थान के दौसां की युवती लव जेहाद का शिकार हो गई। युवती दौसा में राजस्थान सरकार द्वारा संचालित इंद्रा रसोई में काम करती थी। राशिद नामक युवक अमन बनकर काम करता था। आरोपी युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। युवती गर्भवती हुई और शादी करने का दबाव बनाया तो अमन का असली रूप सामने आ गया।
बृहस्पतिवार को युवती ने बताया की दौसा इंद्रा रसोई में काम करते समय अमन से प्रेम हो गया था, उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। शादी के लिए कहा तो इंकार कर दिया। युवती ने बताया कि अमन का असली नाम राशिद है, वह गोवर्धन का रहने वाला है।
युवती गर्भवती हो गई और शादी का दवाब बनाने लगी। युवक मौके से फरार हो गया तो युवती गोवर्धन के हिंदूवादी युवा धीरज कौशिक, सौरभ लंबरदार खेड़ा, माधव ठाकुर से मिलकर युवक की शिकायत थाना गोवर्धन में लेकर पहुंची तथा आरोपी के भाई इरशाद को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link