[ad_1]
बीहड़ (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा की एक युवती की फतेहाबाद के एक युवक से दोस्ती थी। सोमवार को घुमाने के बहाने युवक उसे लेकर चंबल के बीहड़ की ओर चला गया। शाम को भी घर नहीं पहुंचाने पर युवती ने चलती कार से शोर मचा दिया। इस पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कार रोकी और युवती को छुड़ाया, हालांकि कार समेत युवक भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को थाने ले गई।
ये है मामला
पुलिस की पूछताछ में 20 वर्षीय युवती ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बटेश्वर घूमने के लिए आई थी। दोस्त उसे दिनभर चंबल के बीहड़ में घुमाता रहा। शाम को जब उसने घर पहुंचाने के लिए कहा तो वह बहाने बनाता रहा। रात करीब आठ बजे भी वह किसी दूसरे रास्ते से उसे लेकर जा रहा था।
मचा दिया शोर
अनहोनी की आशंका पर उसने शोर मचा दिया। इस पर गांव वाले जुट गए। इससे वह युवक के चंगुल से छूट सकी। इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह का कहना है युवती को बरामद कर लिया गया है। युवती के परिजन को सूचना दे दी गई है। युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए। उसका पता लगाया जा रहा है।
[ad_2]
Source link