[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद की युवती फेसबुक पर अंजान युवक से दोस्ती कर बुरी फंस गई। उसने फोन पर बात नहीं की तो युवक ने युवती को उसके भाई और बहन के अपहरण की धमकी दे डाली। मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
ये है मामला
सिरसागंज थाना पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता के पिता का कहना है कि वह सिरसागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मैनपुरी के गढ़िया भदौल निवासी आकाश उसकी बेटी के फोन और फेसबुक पर संदेश देकर बात करने के लिए दबाव बनाता है। बेटी के बात न करने पर युवक उसको लगातार धमकी देने के साथ ही छोटी बहन और भाई का अपहरण करने की बात कह रहा है। आरोपी युवक ने युवती के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए है। युवक की धमकी से आहत युवती ने इसकी जानकारी परिजन को दी।
थाने में दी तहरीर
युवती के पिता ने सिरसागंज थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराने के साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक का कहना है कि मैनपुरी निवासी युवक की युवती से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इस बीच युवक ने युवती के फोटो भी ले लिए। युवती को जब सच्चाई का पता चला तो युवती ने युवक से फोन पर बात करना बंद कर दिया। इसके बाद युवक युवती को फोन पर धमकी देने के साथ ही उसके भाई और बहन के अपहरण करने की बात करने लगा। इससे पीड़ित परिवार दहशत में आ गया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link