[ad_1]
युवती के सीने में गोली का निशान है। शरीर पर चोट के निशान भी बताए गए हैं। उसके बाएं हाथ की कलाई पर लाल कलावा और काला धागा बंधा हुआ था। इसके अलावा पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे युवती की शिनाख्त हो सके।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण तथ्य जुटाएं हैं। एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, मोबाइल भी ट्रेस किए जा रहे हैं। पढ़ी-लिखी और पहनावे से शहरी प्रतीत हो रही युवती के दिल्ली-एनसीआर व आसपास के जिलों की होने की संभावना है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण तथ्य जुटाएं हैं। एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, मोबाइल भी ट्रेस किए जा रहे हैं। पढ़ी-लिखी और पहनावे से शहरी प्रतीत हो रही युवती के दिल्ली-एनसीआर व आसपास के जिलों की होने की संभावना है।
पुलिस ने युवती के शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया है। 72 घंटे के इंतजार के बाद भी शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि युवती की पहचान के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। पहचान के बाद जल्द ही युवती की हत्या का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link