[ad_1]
आगरा के सदर क्षेत्र की युवती को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में आरोपी जिम ट्रेनर अंकित शर्मा को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल कब्जे में लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने युवती को मोबाइल पर मैसेज भेजकर दोस्ती की थी। वह फिट रहने के तरीके बताता था।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा मोबाइल
सदर क्षेत्र की रहने वाली युवती सोमवार दोपहर को घर में फंदे पर लटकी मिली थी। परिजन को एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें उसने अपनी मौत के लिए जिम संचालक के भाई अंकित शर्मा को ठहराया था। मामले में युवती के भाई ने थाना में आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि विवेचना की जा रही है। मोबाइल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती के जिम जाने पर एक फार्म भरवाया गया था। फार्म पर युवती ने अपने नाम के साथ वजन और मोबाइल नंबर भी लिखा था। जिम में अपने भाई के साथ अंकित भी आता था।
युवती के जिम में जाने के कुछ दिन बाद ही अंकित उसके मोबाइल पर मैसेज करने लगा। गुड मार्निंग और गुड नाइट के मैसेज के बाद आरोपी फिट रहने के तरीके बताने वाले वीडियो शेयर करने लगा।
बाद में आरोपी वजन कम करने के तरीके बताने के लिए काल भी करने लगा और युवती उसके जाल में फंस गई। उसे बाद में पता चला कि अंकित के किसी और युवती से संबंध हैं।
बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार को मिले कड़ी सजा
परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक इसी तरह युवतियों को जाल में फंसाता है। बाद में उनसे नाता तोड़ लेता है। बेटी के साथ भी ऐसा किया। बेटी यह बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने अपनी जान दे दी। उसे कड़ी सजा मिले।
[ad_2]
Source link