[ad_1]
फर्श पर बिखरे पड़े शू कवर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजमहल में शनिवार को सैलानियों की भीड़ रही। करीब 28 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया। इनमें से 200 रुपये का अतिरिक्त टिकट खरीदकर मुख्य गुंबद पर 3,256 सैलानी पहुंचे। इन सैलानियों ने मुख्य गुंबद के संगमरमरी फर्श पर जगह-जगह शू कवर उतारकर फेंक दिए, जबकि नीचे चमेली फर्श पर डस्टबिन शू कवर के लिए विशेष रूप से रखवाए गए हैं। गुंबद की सीढ़ियों से उतरने के बाद ही चार डस्टबिन रखे हैं, लेकिन कई पर्यटकों ने मेहमानखाने की ओर शू कवर डाल दिए। इनका वीडियो बनाकर पर्यटकों ने ही वायरल कर दिया।
शनिवार को स्मारकों पर सैलानी
ताजमहल – 28430
आगरा किला- 6891
एत्माद्दौला – 741
महताब बाग – 388
रामबाग – 204
मरियम टूम – 34
[ad_2]
Source link