[ad_1]
ख़बर सुनें
कासगंज/सिढ़पुरा। गैंगस्टर एक्ट के 23 आरोपियों के घर मुनादी कर संपत्ति कुर्की चेतावनी वारंट चस्पा कर दिए गए हैं। आरोपी काफी दिनों से पुलिस चंगुल से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई की है।
पटियाली के गांव रम्पुरा में मुखबिर की सूचना पर 28 अप्रैल को जुआ खेलते 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में 29 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी। एक आरोपी के पास से तमंचा और डायजापाम भी बरामद किया गया था। मौके से तीन लाख से अधिक की नकदी भी बरामद की गई थी। गिफ्तार आरोपियों में रूपेंद्र, सबलू , प्रदीप, अंशु, राजू शाक्य निवासी रम्पुरा, पटियाली, रनवीर निवासी जटपुरा, पटियाली, संजू गुप्ता निवासी मोहल्ला जय-जय राम, नितिन माहेश्वरी निवासी मोहल्ला नाथूराम, सूत की मंडी, उस्मान अली निवासी मोहल्ला बड्डूनगर, शाह आलम, मन्नान हुसैन निवासी गणेशपुर, गंजडुंडवारा, राहुल निवासी केनाल रोड, गंजडुंडवारा, अजय कुमार निवासी मोहल्ला लोहिया नगर, सिढ़पुरा, भामाशाह निवासी मोहल्ला पंथ नगर, सिढ़पुरा, गुड्डू निवासी मोहल्ला कउआ टोला, सिढ़पुरा, अमित गुप्ता निवासी धुमरी, एटा, कुलदीप गुप्ता, निवासी नई बस्ती एटा, विनय गुप्ता निवासी महात्मा गांधी रोड एटा, मोहरपाल निवासी नगला गुलरिया, एटा, दीपक कुमार निवासी संजय नगर, एटा, शिवा निवासी नई बस्ती, बारह बीघा एटा, राजबहादुर निवासी दारिकपुर एटा, किशन निवासी कीलर मऊ, एटा शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी जमानत पर रिहा हो गए। इसके बाद आरोपियों पर समाज विरोधी गतिविधियों के अंतर्गत 25 नवंबर को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले की जांच थाना प्रभारी सिढ़पुरा देवेंद्र कुमार त्यागी को सौंपी। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन आरोपी बार-बार ठिकाना बदल कर पुलिस के चंगुल से बच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संपत्ति कुर्की चेतावनी वारंट जारी करने के लिए शुक्रवार को न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। शनिवार को न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों के घर के दरवाजे पर मुनादी कराते हुए इन वारंट को चस्पा कर दिया गया। थाना प्रभारी सिढ़पुरा देवेंद्र कुमार त्यागी ने बताया गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 23 आरोपियों के घर के दरवाजे पर मुनादी के साथ संपत्ति कुर्की चेतावनी वारंट चस्पा किया गया है। आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं होंगे तो कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कासगंज/सिढ़पुरा। गैंगस्टर एक्ट के 23 आरोपियों के घर मुनादी कर संपत्ति कुर्की चेतावनी वारंट चस्पा कर दिए गए हैं। आरोपी काफी दिनों से पुलिस चंगुल से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई की है।
पटियाली के गांव रम्पुरा में मुखबिर की सूचना पर 28 अप्रैल को जुआ खेलते 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में 29 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई थी। एक आरोपी के पास से तमंचा और डायजापाम भी बरामद किया गया था। मौके से तीन लाख से अधिक की नकदी भी बरामद की गई थी। गिफ्तार आरोपियों में रूपेंद्र, सबलू , प्रदीप, अंशु, राजू शाक्य निवासी रम्पुरा, पटियाली, रनवीर निवासी जटपुरा, पटियाली, संजू गुप्ता निवासी मोहल्ला जय-जय राम, नितिन माहेश्वरी निवासी मोहल्ला नाथूराम, सूत की मंडी, उस्मान अली निवासी मोहल्ला बड्डूनगर, शाह आलम, मन्नान हुसैन निवासी गणेशपुर, गंजडुंडवारा, राहुल निवासी केनाल रोड, गंजडुंडवारा, अजय कुमार निवासी मोहल्ला लोहिया नगर, सिढ़पुरा, भामाशाह निवासी मोहल्ला पंथ नगर, सिढ़पुरा, गुड्डू निवासी मोहल्ला कउआ टोला, सिढ़पुरा, अमित गुप्ता निवासी धुमरी, एटा, कुलदीप गुप्ता, निवासी नई बस्ती एटा, विनय गुप्ता निवासी महात्मा गांधी रोड एटा, मोहरपाल निवासी नगला गुलरिया, एटा, दीपक कुमार निवासी संजय नगर, एटा, शिवा निवासी नई बस्ती, बारह बीघा एटा, राजबहादुर निवासी दारिकपुर एटा, किशन निवासी कीलर मऊ, एटा शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी जमानत पर रिहा हो गए। इसके बाद आरोपियों पर समाज विरोधी गतिविधियों के अंतर्गत 25 नवंबर को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने मामले की जांच थाना प्रभारी सिढ़पुरा देवेंद्र कुमार त्यागी को सौंपी। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन आरोपी बार-बार ठिकाना बदल कर पुलिस के चंगुल से बच रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संपत्ति कुर्की चेतावनी वारंट जारी करने के लिए शुक्रवार को न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। शनिवार को न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों के घर के दरवाजे पर मुनादी कराते हुए इन वारंट को चस्पा कर दिया गया। थाना प्रभारी सिढ़पुरा देवेंद्र कुमार त्यागी ने बताया गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 23 आरोपियों के घर के दरवाजे पर मुनादी के साथ संपत्ति कुर्की चेतावनी वारंट चस्पा किया गया है। आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं होंगे तो कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link