[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Fri, 01 Mar 2024 00:47:15 (IST)
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना बमरौली कटारा क्षेत्र की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो करोड़ से अधिक का गांजा पकड़ा है. यह गांजा कॉपियों से भरे ट्रक में रखा गया था. पुलिस ने दो तस्करों को भी अरेस्ट किया है. इस गांजा का वजन दो कुंतल बीस किलो है. गांजा की कीमत 2.20 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
आगरा(ब्यूरो)। पुलिस ने दीपक उर्फ विक्की निवासी ग्राम नागर राजाखेड़ा राजस्थान, राजन उफऱ् बापू निवासी अयेला थाना सैया जनपद आगरा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनके एक और साथी सत्यवीर निवासी अयेला थाना सैयां जनपद आगरा की तलाश की जा रही है।
मुखबिर ने दी सूचना
पुलिस ने मुखबिर ने सूचना दी कि लोड ट्रक में कॉपियां भरी हुई हैं इसमें कॉपियों के बीच में गांजे को छिपाकर लाया जा रहा था। इस पर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क $फोर्स की टीम के साथ पहुंचा। ट्रक को चैक किया तो लोड ट्रक में दो कुंतल बीस किलो गांजा बरामद कर लिया। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जीरो पोइंट पर ट्रक को रोका गया। ट्रक विजयवाड़ा से हापुड़ जा रहा था।
उड़ीसा से लाया जा रहा था गांजा
आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, एनसीआर दिल्ली, मथुरा और आगरा में सप्लाई करने के लिए उड़ीसा से गांजा लाया जा रहा था। सबसे पहले उसको आगरा ही लाया जाता है। यहां राजस्थान की सीमा से घुसना आसान रहा है। बॉर्डर पार करने में अधिक परेशानी नहीं होती है। इसके बाद यूपी के अन्य जिलों समेत दिल्ली एनसीआर में इसको स्टेप वाइज स्टेप सेग्रीग्रेट किया जाता है।
टीम में यह रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली टीम में एंटी नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर हार्वेंद्र ङ्क्षसह, सर्विलांस सेल प्रभारी राजेश मिश्रा, एसओ बमरौली कटारा रोहित कुमार आदि थे।
चुनाव में खपाने की थी योजना
आरोपियों ने बताया कि तस्करी में पूरा सिंडिकेट काम करता है। ट्रक से बरामद किए गए गांजे को सैंया के सत्यवीर को देना था। सत्यवीर ही आगे सप्लाई करता है। गिरफ्तार आरोपियों ने जानकारी दी है कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, मथुरा और आगरा में सप्लाई किया जाता है। इंटरनेशनल मार्केट में बरामद किए गए गांजे की कीमत 2.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसे आगामी लोकसभा चुनाव में खपाने की योजना थी। गिरफ्तार किए गए राजन का आपराधिक इतिहास है। सिकंदरा में चोरी में जेल जा चुका है।
[ad_2]
Source link