[ad_1]
मुठभेड़ में गांजा तस्कर गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के फरह क्षेत्र में हाईवे से पीपी टाउन वाले रास्ते पर मंगलवार की रात पुलिस और एसओजी की गांजा तस्कर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल गांजा तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कब्जे से बाइक, पांच किलो गांजा और हथियार बरामद हुआ है।
एसओजी ने दो अक्तूबर को अवैरनी के पूर्व प्रधान समेत दो आरोपियों को नौ किलो गांजे के साथ दबोचा था। एक गांजा तस्कर फरार हो गया था। एसओजी प्रभारी राकेश यादव अपनी टीम के संग गांजा तस्कर को दबोचने में जुटे हुए थे। तलाश करते हुए एसओजी की मुठभेड़ गांजा तस्कर से हो गई। पैर में गोली लगने से घायल हुए गांजा तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल मुरारीलाल पुत्र शिवराम निवासी रोसू गढ़ी, फरह है। इसके पास से पांच किलो गांजा, बाइक और तमंचा- कारतूस बरामद किए गए हैं। अवैरनी के पूर्व प्रधान समेत पकड़े गए गांजा तस्करों को पकड़ने के वक्त कूदकर यह भाग गया था। एसएसपी अभिषेक यादव ने एसओजी टीम की पीठ थपथपाई है।
[ad_2]
Source link