[ad_1]
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले माह बाढ़ से निजात मिलने पर अब राहत लौटी थी, लेकिन फिर से गंगा में पानी बढ़ गया है। कटानग्रस्त गांव के अशोक शाक्य का कहना है कि जलस्तर में वृद्धि के बाद फिर से गांव के किनारे पानी बढ़ने लगा है। जिससे कटान की समस्या कभी भी शुरू हो सकती है।
उन्होंने बताया गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद जब कम होने लगता है तो कटान तेजी से होता है। बरौना ग्राम कटान के लिए काफी संवेदनशील है। बिल्कुल आबादी से सटकर गंगा की धारा बह रही है। ऐसे में चिंता होना स्वाभाविक है।
रविवार का डिस्चार्ज
हरिद्वार 90805
बिजनौर 50563
नरौरा 44070
बाढ़ की कोई स्थिति नहीं
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में गंगा के जलस्तर में 70 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है अभी जलस्तर और बढ़ेगा क्योंकि हरिद्वार और बिजनौर बैराज से डिस्चार्ज काफी बढ़ा हुआ है। सिंचाई विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है। जिले में अभी बाढ़ की कोई स्थिति नहीं है।
[ad_2]
Source link