[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताज नगरी आगरा में लोहा मंडी थाना के हिस्ट्रीशीटर ओमी उर्फ ओमप्रकाश ने दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे दिखाने वाला गिरोह बना रखा था। लोगों को फंसाने के बाद रुपयों की वसूली करता था। एक युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लग गई। मंगलवार को हिस्ट्रीशीटर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक साथी को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।
मथुरा की रहने वाली युवती ने 27 सितंबर को थाना लोहामंडी में शिकायत की थी। इसमें आरोप लगाया कि सिरकी मंडी निवासी ओमी उर्फ ओमप्रकाश ने गिरोह बनवा रखा है। वह गिरोह का सरगना है। गिरोह लोगों को फंसा कर नाबालिग से दुष्कर्म के फर्जी आरोप लगाकर मुकदमे लिखाता है। इन मुकदमों से ही लाखो रुपए कमाता है। 28 अगस्त की रात को ओमी, उसकी बहन बीना, बीना का लडका रवि और ओमी का जीजा शेरिया उर्फ सुनील उसको घर से गाड़ी में उठा लाये थे। उसको बंधक बनाकर उसके साथ ओमी ने दुष्कर्म किया। दूसरे दिन शेरिया के पुत्र संजू ने भी दुष्कर्म किया था।
इस सम्बन्ध में थाना लोहामण्डी पर सामूहिक दुष्कर्म और आपराधिक साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई। पूर्व में पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मंगलवार को आरोपी ओमी उर्फ ओमप्रकाश व रामवीर को गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त मुकदमे में बयानों के आधार पर मारपीट और धमकी की धारा की वृद्धि की गई है। आरोपी सुनील उर्फ शेरिया नुनिहाई का रहने वाला है। वह ओमी का रिश्तेदार है। ओमी थाना लोहामंडी का हिस्ट्रीशीटर है। उसने पूर्व में दुष्कर्म के कई मुकदमे लिखवाए थे। कुछ लोगों को इसमें जेल भी जाना पड़ा था।
[ad_2]
Source link