[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के फतेहाबाद रोड आगरा स्थित एटीएम को तोड़ने पंजाब से आए दो आरोपियों को ताजगंज पुलिस ने घटना को अंजाम देते समय गिरफ्तार कर लिया। कब्जे से एक ब्रीजा गाड़ी, तमंचा, एक कारतूस, 13 हजार रुपये, तीन मोबाइल, स्क्रू रिंच, प्लास, ड्रिल मशीन, मास्टर चाबी व अन्य सामान बरामद किए गए। 2021 में भी कलाल खेरिया से बदमाश एटीएम को काटकर ले गए थे।
एसीपी सदर पीके राय ने बताया कि शुक्रवार रात को 9 बजे ताजगंज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग फतेहाबाद रोड कलाल खेरिया स्थित हिताची के एटीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी गाड़ी लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर पंजाब के थाना कैनाल के परशुराम नगर भटिंडा निवासी विक्कर और पंजाब के ही थाना कैंट के गुरु तेगबहादुर गली निवासी रविंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। एटीएम के केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों पर काला टेप लगा दिया गया था। इसके बाद खोलने की कोशिश कर रहे थे। ये वारदात करने पंजाब से आए थे।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि देहात में लगे अधिकतर एटीएम पर गार्ड नहीं हैं। इससे देहात में लगे एटीएम को निशाना बनाते हैं। पूर्व में पंजाब में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि 2012 में पहले भी एटीएम के केबिन के अंदर कैमरा लगाकर बैंक कर्मचारी के रुपये डालने के दौरान पिन देख लिया था। इसके बाद नकदी निकालकर ले गए थे।
पहले भी तोड़े जा चुके हैं एटीएम
शहर में एटीएम तोड़ने का कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी शाहंगज, सिकंदरा, जगदीशपुरा, न्यू आगरा और सदर में एटीएम टूटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। 23 दिसंबर 2023 को कलाल खेरिया पर लगे टाटा इंडिकैश के एटीएम को हरियाणा के नूह का मैव गैंग नकदी सहित काटकर ले गया था। उसमें 8.20 लाख रुपये था। फरवरी 2022 शाहगंज थाना क्षेत्र के केदार नगर में लगे इंडिया वन कंपनी के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई थी। केबिन के अंदर आए एक युवक ने पत्थर मारकर मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। कैश बॉक्स नहीं खुलने पर वापस चला गया था। घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
[ad_2]
Source link