[ad_1]
तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिका, चीन, रूस और भारत सहित दुनियाभर के 20 देशों से आने वाले मेहमानों के लिए ताजनगरी की सूरत बदलेगी। सड़कों से लेकर रेलिंग, फुटपाथ मरम्मत होगी। चौराहों से लेकर फ्लाइओवर तक नए रंग-रूप में नजर आएंगे। ये काम 26 जनवरी तक पूर्ण होना है। इसके लिए मंगलवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 10 से अधिक विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कैंप कार्यालय पर जी-20 की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल 9 व 10 फरवरी को आगरा आएगा। जिसमें 200 से अधिक सदस्य होंगे। उनके आगमन से पहले शहर के सुंदरीकरण के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एडीए, पर्यटन व अन्य संबंधित विभागों के कार्य तय किए हैं।
मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था, स्मारकों का भ्रमण व अन्य सुविधाओं को लेकर विभागों ने प्रोजेक्टर पर प्रस्तुतिकरण किया। डीएम ने सभी विभागों को टेंडर प्रक्रिया व तय समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। सड़कों से अतिक्रमण हटाने, संकेतक लगाने, मार्गों के सुंदरीकरण की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी है।
[ad_2]
Source link