[ad_1]
क्रूज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन में यमुना में चलने से पहले ही केशीघाट के सामने क्रूज एक बार फिर टूट गया। सफाई और अन्य कार्य के लिए हाइड्रा मशीन से बाहर निकाले जा रहे क्रूज का आगे का हिस्सा टूट गया, जिसकी अब दुबारा से वेल्डिंग होगी।
शुक्रवार दोपहर को पिछले छह दिनों से यमुना में उतरे क्रूज की सफाई और रखरखाव के लिए उसे यमुना से बाहर नदी किनारे दो हाइड्रा मशीनों से निकाला जा रहा था, तभी क्रूज का आगे फाइबर का एक तरफ का हिस्सा टूटकर बिखर गया। फाइबर निकलने के बाद क्रूज की तकनीकी टीम अब फाइबर की वेल्डिंग कर उसकी मरम्मत करेगी। इसके अलावा उसकी सफाई और रखरखाव के साथ ही अन्य कार्य किया जाएगा। इसकी मरम्मत में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी पानीगांव रोड पर ढाबे के पास से ट्रॉला में रखकर केशीघाट के सामने दूसरी पार लाने के दौरान पेड़ की डाली से टकराने से क्रूज की हैड लाइट टूट गई थी, जिसकी मरम्मत कराई गई थी। क्रूज के कैप्टन निहार प्रधान ने बताया कि क्रूज की सफाई और रखरखाव के लिए यमुना से निकालकर उसे दो हाइड्रा मशीन की मदद से किनारे पर लाया जा रहा था, तभी क्रूज के आगे की तरफ का फाइबर टूट गया। जिसकी मरम्मत कराई जाएगी। इसमें लगभग दो से तीन दिन लग सकते हैं।
[ad_2]
Source link