[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 01 Apr 2023 07:05:00 (IST)
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू किया गया है. बेसिक शिक्षा विभाग स्कूल चलो अभियान की तैयारी युद्ध स्तर पर जुटा है. स्कूल चलो अभियान की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं स्कूल जाने की खबर पर पेरेंट्स और बच्चों में भी जोश और उत्साह नजर आया.
आगरा(ब्यूरो)। शनिवार से स्कूलों में नए सत्र से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सीबीएसई कॉर्डिनेटर रामानंद चौहान ने सभी स्कूल प्रबंधकों से बैठक कर एक अप्रैल से न्यू सेशन शुरू करने की बात कही है। इस संबंध में स्कूल को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। पेरेंट्स को भी मैसेज के जरिए जानकारी दी गई है। वहीं एक नवंबर और दिसंबर में मासिक टेस्ट की भी जानकारी दी गई है।
बच्चों ने संभाले बैग, पेरेंट्स की मदद
एक अप्रैल से सीबीएसई और यूपी बोर्ड के स्कूल खोलने को लेकर मैनेजमेंट द्वारा भेजे गए मैसेज आने के बाद बच्चों ने अपने बैग को संभालकर बुक्स को व्यवस्थित किया तो वहीं पेरेंट्स ने उनकी मदद की। लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाली डौली शर्मा ने बताया कि स्कूल से बुक्स की लिस्ट पहले मिल चुकी है, बुक सेलर से बुक्स और ड्रैस तैयार की कराई गई है। स्कूल को लेकर बेटे अथर्व मेें भी पिछले कई दिन से उत्साह है।
स्कूलों में होगी प्रभात फेरी
शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान को लेकर ब्लॉक स्तर पर जानकारी दी गई है। अभियान के दौरान प्रभात फेरी, गोष्ठी, वॉल पेंटिंग के जरिए पेरेंट्स को अवेयर किया जाएगा। स्कूल छोडऩे वाली बच्चियों पर फोकस किया जाएगा, कि जो बच्चियां स्कूल नहीं आ रही हैं, इसके पीछे का कारण क्या है, इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीन कुमार तिवारी द्वारा टीचर्स को बताया गया है।
शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य
शासन ने नए सत्र में स्कूलों में छह से 14 साल के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने बताया कि नए सत्र में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के पेरेंट्स को बुक्स, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूता- मोजा के लिए भुगतान किया जा चुका है।
स्कूल से मैसेज आने के बाद बैग को लगाया गया है, शनिवार से बच्चे के स्कूल का पहला दिन है, इसके लिए लंच बॉक्स, वाटर बोटल का इंतजाम किया है।
डौली शर्मा, पेरेंट्स
एक अप्रैल से स्कूल खोलने का मैसेज आने के बाद स्कूल वेन को भी मैसेज किया है कि वो बच्चों को समय पर स्कूल लेकर पहुंचे। बुक्स और ड्रैस की व्यवस्था पहले से की गई है।
आकांक्षा अग्रवाल, पेरेंट्स
एक अप्रैल से स्कूलों के समय में परिवर्तन कि या गया है। स्कूल चलो अभियान को लेकर तैयारी भी पूरी की है। ब्लॉक पर भी इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं।
प्रवीन कुमार तिवारी, बेसिक शिक्षाधिकारी
एक अप्रैल से स्कूल खोले जा रहे हैं, रविवार को अवकाश के बाद एग्जाम है, पूरी तरह स्कूल पांच अप्रैल को ही खोले जाएंगे, स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार खोल सकते हैं।
रामानंद चौहान, सीबीएसई कॉर्डिनेटर
जिले में सीबीएसई स्कूल
153
-क्लास 12 वीं के स्टूडेंट्स की संख्या
14000
-क्लास 10 वीं के स्टूडेंट्स की संख्या
16000
[ad_2]
Source link