[ad_1]
थाना सिकंदरा में दर्ज कराया मुकदमा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
हाथरस के किसान से मछली पालन के नाम पर 5.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। आरोप है कि किसान से निवेश करने पर तालाब खुदवाया। 80 हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया। मगर, रकम लेने के बाद ऐसा कुछ नहीं किया। अब रकम मांगने पर धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने आगरा के थाना सिकंदरा में कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हाथरस निवासी प्रकाश चंद कुशवाहा किसान हैं। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। इसमें कहा जनवरी 2021 में आरोपी मोहित शर्मा से उनकी मुलाकात हुई थी। उसने बताया कि आगरा की कंपनी मछली पालन कराती है। इसके लिए हर महीने पैसा दिया जाता है। कंपनी का ऑफिस गुरुद्वारा गुरु का ताल पर है।
ऐसे दिया झांसा
कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने बताया कि आपकी जमीन पर तालाब खुदवाया जाएगा। इसमें मछली पालन कंपनी कराएगी। सरकारी योजना के तहत हर महीने 80 हजार रुपये का भुगतान किया जाएगा। 15 महीने तक रकम अदा की जाएगी। कंपनी में सदस्य बनने के लिए 5.60 लाख रुपये का निवेश बताया। इस रकम की वापसी की गारंटी दी।
[ad_2]
Source link