[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Tue, 31 Oct 2023 00:42:01 (IST)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को राहत पहुंचाने के लिए राजकीय अनाज क्रय केंद्र खोले गए हैं ताकि लोगों को अपने ही नजदीकी खरीद केंद्र पर अपने अनाज की सही कीमत मिल सके. मगर इसमें भी किसानों के साथ धोखा होता नजर आ रहा है. खरीद केंद्रों पर अपने ही चहेते किसानों को फर्जी रजिस्ट्रेशन के नाम पर धांधली देखने को मिल रही है.
आगरा(ब्यूरो)। पिनाहट के अरनोटा मार्ग स्थित राजकीय खरीद केंद्र पर तैनात मार्केटिंग इंस्पेक्टर एवं एक बिचौलिया का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। नेताओं के दबाव में भी दूसरे किसानों के फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर कम कीमत में खरीदा हुआ बाजरा महंगे दमा में बेचा गया है। नदगवां मार्ग स्थित एक घर में सरकारी बारदाना और सरकारी लेबर देकर अनाज को भरवाया गया। जबकि सरकारी बारदाना किसी और को नहीं दे सकते हैं। धांधली के ऑडियो के कुछ अंश।
कर्मचारी -जल्दी करो तुम्हारा सबसे पहले होगा जल्दी मांगलो
अन्यकर्मी -मैंने इससे 160 रूपए का खर्चा बता दिया है, ये 125 की बोल रहा है
किसान -करवा दो
कर्मचारी -डिफरेंस ज्यादा होने की वज़ह से मुंह खोले बैठे हैं दो दिन एसडीएम के चक्कर लगाए हैं.
अन्यकर्मी -सब व्यवस्था के लिए बैठे है.
किसान -सब काम होता है
कर्मचारी -तुम्हारे लिए 150 रूपए है औरों से तो हम ज्यादा लेते है
किसान -रजिस्ट्रेशन नहीं है
कर्मचारी -किसी और का करवालो
अन्यकर्मी -मनीष का करवालो उसकी अम्मा के नाम 100 बीघा खेत है.
[ad_2]
Source link