[ad_1]
नौकरी दिलाने और पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वाराणसी की एक संस्था द्वारा नौकरी देने और एक वर्ष में दोगुना धन करने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। महिलाओं ने 15 करोड़ रुपये की ठगी करने की बाच कही है। महिलाओं ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव गृह से शिकायत कर धन वापस कराने की गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
मामला टूंडला थाना क्षेत्र के न्यू राधा नगर का है। यहां की निवासी गरिमा सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी। कहा कि वाराणसी के शिवपुर स्थित श्री साईं जनकल्याण न्यास समिति (ट्रस्ट) ने महिलाओं को नौकरी देने एवं एक वर्ष में धन को दोगुना करने का प्रलोभन देकर ठगी की है। ट्रस्ट में संध्या प्रजापति अध्यक्ष, राजेंद्र कुमार प्रजापति सचिव, विवेक कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष हैं। इन लोगों ने टूंडला में एक साल पहले अपनी शाखा खोली थी। राजेंद्र कुमार प्रजापति ने अपनी भांजी पूजा प्रजापति को शाखा प्रमुख बनाया गया था। सदस्य के रूप में गरिमा सिंह, विनीता गुप्ता, गुंजन, अनुपम गुप्ता को बनाया गया था।
15 करोड़ रुपये की ठगी की गई
संस्था में केंद्र खुलवाने के बहाने लाखों लोगों के पैसे संस्था में लगवाए और फ्रेंचाइजी वितरित की गई। सभी महिलाओं का डेढ़ से दो करोड़ का टारगेट निर्धारित किया गया था। संस्था में स्थायी कार्य करने का प्रलोभन देकर 15 करोड़ रुपये की ठगी की गई। इसमें गरीब जनता द्वारा अपने व्यवसाय व रोजगार के झांसे में आकर प्रत्येक महिला से एक से 10 लाख रुपये तक संस्था में लगाए गए।
कोई कार्य भी नहीं प्रदान किया जा रहा
अब संस्था अध्यक्ष व सचिव द्वारा लंबे समय से कोई भी कार्य प्रदान नहीं किया जा रहा है। पैसा वापसी के नाम पर टालमटोल की जा रही है। ठगी गईं सदस्यों गुंजन, मधुवाला, दीपक गुप्ता, विनीता गुप्ता ने रुपये वापस कराने की गुहार लगाई है। मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।
[ad_2]
Source link