[ad_1]
FIR
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा में सीजेएम मृत्युंजय श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के आरोप में 8 लोगों पर केस दर्ज कर विवेचना करने के आदेश ताजगंज पुलिस को दिए हैं।
ये है मामला
बीबी कोल्ड स्टोरेज के प्रतिनिधि ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी राजेंद्र शर्मा ने अधिवक्ता रोहित अग्रवाल के माध्यम से प्रार्थनापत्र दिया। बताया कि वादी की फर्म ने 18 जनवरी 2006 को मौजा सेमरी में 286 हेक्टेयर जमीन खरीदने के लिए 4.50 लाख रुपये चमेली देवी, दरब सिंह व अशोक कुमार को बतौर बयाना दिए थे। इसके बाद 27.50 लाख रुपये देने पर भी बैनामा नहीं किया।
ये भी पढ़ें – होम स्टे की घिनौनी सच्चाई: देह व्यापार की सूचना पर छापा, एक किशोरी भी थी…; सच तलाश रही पुलिस
इनके खिलाफ मुकदमे के आदेश
चमेली देवी व दरब सिंह की मृत्यु हो गई। वारिसान ने 10 लाख रुपये बढ़ा दिए। 5 लाख देने के बाद भी बैनामा नहीं हुआ। इस मामले में सीजेएम ने दरब सिंह के बेटों अशोक, अमरदीप, गब्बर, प्रशांत, अर्जुन, पंकज, राजो पत्नी दरब सिंह, छोटी पुत्री दरब सिंह व अशोक के विरुद्ध केस दर्ज करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें – Agra: राधास्वामी सत्संग सभा के अध्यक्ष सहित तीन भूमाफिया चिह्नित, 100 करोड़ की सरकारी जमीन पर हुआ कब्जा
[ad_2]
Source link