[ad_1]
ताजमहल
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित शिल्पग्राम में पांच साल से रुका मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी के बाद अब इसके लिए बजट जारी होगा। इस पर 72 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें चार मंजिला पार्किंग बनेगा। दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर होंगे।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र ने बताया कि मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण के लिए सभी विभागों से एनओसी मिल चुकी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट से भी सशर्त मंजूरी मिल गई है। इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ जनवरी, 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था।
2020 में दायर की थी याचिका
शुरुआत में आर्किटेक्ट ने पेड़ों को पार्किंग की डिजाइन में शामिल किया था। बाद में उसने 11 पेड़ों को काटने की जरूरत बताई। सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी के निरीक्षण के बाद 20 मई, 2017 से यहां काम बंद है। राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में साल 2020 में 11 पेड़ काटने की मंजूरी लेने के लिए याचिका दायर की थी।
सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट में सीईसी की शर्त मानने के बाद मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। पहले इस पर 45 करोड़ रुपये की लागत आ रही थी, अब इस पर 72 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बीते पखवाड़े एक संशोधित एस्टीमेट शासन को भेजा गया है। राजकीय निर्माण निगम को पार्किंग का निर्माण करना है। पार्किंग के बनने से पूर्वी गेट पर जाम से मुक्ति मिलेगी।
[ad_2]
Source link