[ad_1]
जिला अस्पताल, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बदलते मौसम के बीच कोल्ड डायरिया और सांस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को दो बच्चों सहित चार मरीजों की मौत हो गई। पांच मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। सुबह से ही जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। 811 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। सबसे अधिक मरीज फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे।
केस-1
शहर के स्टेशन रोड निवासी संजीव कुमार का पांच साल का पुत्र सूर्या पिछले कुछ दिनों से कोल्ड डायरिया की चपेट में था। परिजन एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
केस-2
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव विनायकपुर निवासी संदीप कुमार के दो माह के पुत्र संदीप को पिछले कुछ दिनों से कोल्ड डायरिया की दिक्कत थी। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
केस-3
शहर के मोहल्ला करहल रोड मुखिया हलवाई वाली गली निवासी 68 वर्षीय आफताब को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
केस-4
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव गोशलपुर निवासी 62 वर्षीय रामपाल सिंह को पिछले कुछ दिनों सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
[ad_2]
Source link