[ad_1]
रेडीमेड शोरूम पर छापा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
एटा के जलेसर में पीतल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग एटा, अलीगढ़ और हाथरस की टीम ने सोमवार रात छापामार कार्रवाई की। प्रथम दृष्टया गड़बड़ी पाए जाने पर सात टन माल सीज किया गया है। वहीं कारोबार से चार लाख रुपये बतौर जुर्माना जमा कराए गए हैं। इसके बाद मंगलवार को भी कस्बे में एक रेडीमेड गारमेंट पर पूरे दिन सर्वे चला।
शासन के निर्देश पर विभिन्न जिलों के अधिकारियों को मिलाकर संयुक्त टीमें बनाई गईं हैं। जिनके माध्यम से व्यापारिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी सर्वे कराया जा रहा है। सोमवार को दिन में जहां एटा में दो और मारहरा कस्बे में तीन फर्मों में सर्वे किया गया था। वहीं रात के समय हाथरस के उपायुक्त रवींद्रपाल सिंह के नेतृत्व में एटा के वाणिज्य कर अधिकारी पीयूष कुमार गौतम, अलीगढ़ की अपर आयुक्त प्रतिभा राय सहित तीनों जिलों के 10 अधिकारियों की टीम ने जलेसर के मोहल्ला इस्लामनगर स्थित अपना ब्रास सेंटर पर छापामार कार्रवाई की। सभी कागजात आदि अपने कब्जे में कर लिए।
जांच में पाई गई कमियां
जांच-पड़ताल करने पर प्राथमिक तौर पर कमियां सामने आईं। इसके आधार पर चार लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। एटा के वाणिज्य कर अधिकारी ने बताया कि त्वरित जुर्माने के रूप में चार लाख रुपये जमा कराए गए हैं। अभिलेखों का पूरी तरह सर्वे और मिलान में करीब सात दिन का समय लगेगा। यदि गड़बड़ी नहीं पाई जाती है जमा कराए गए रुपये वापस कर दिए जाएंगे। वहीं गड़बड़ी अधिक मिलने पर जुर्माना बढ़ाकर जमा कराया जाएगा। फिलहाल वहां 3.5 टन पीतल और इतना ही लोहे का माल सीज कर कारोबारी की अभिरक्षा में दिया गया है।
ये भी पढ़ें – Car Racing: आगरा के शाहान अली ने बढ़ाई दिल्ली की शान, इंडियन रेसिंग लीग में इंग्लैंड के कार रेसर को हराया
रेडीमेड शोरूम पर छापा
मंगलवार सुबह के समय तीनों जिलों की एक अन्य टीम का नेतृत्व करते हुए एटा के उपायुक्त अभिषेक प्रताप सिंह ने जलेसर में ही तहसील के पास स्थित पाकीजा रेडीमेड शोरूम पर छापा मारा। यहां जीएसटी चोरी की शिकायतें मिली थीं। उपायुक्त ने बताया कि सुबह से सर्वे शुरू कर दिया गया था। यह देर शाम तक चलेगा। अभिलेखों, माल का पूरी तरह मिलान होने के बाद ही सही स्थिति सामने आ सकेगी।
एटा-मारहरा में भी माल सीज
एटा वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को किए गए सर्वे में एटा स्थित शाह इनवर्टर प्रतिष्ठान पर करीब 12 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है। वहीं मारहरा के पैंठ मोहल्ला में चांद मोहम्मद की कबाड़ की दुकान पर करीब 40 टन माल सीज किया गया है।
[ad_2]
Source link