[ad_1]
आगरा पुलिस की गाड़ी (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के खंदौली कस्बे में सोमवार की रात बरात चढ़ाई के दौरान शामिल महिलाओं के साथ वैन सवार युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर युवकों ने बरात पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें दूल्हे के चाचा सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर हमलावर वैन समेत भाग निकले। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना खंदौली में तहरीर दी गई है।
यहां का है मामला
खंदौली के एक गांव निवासी युवक की सोमवार को कस्बे के मैरिज होम से शादी थी। कन्यापक्ष के लोग कासगंज से आए हुए थे। रात करीब 11 बजे बरात चढ़ाई का कार्यक्रम चल रहा था। दूल्हे के चाचा ने बताया कि बैंक के समीप वैन सवार करीब छह युवक बरात में शामिल हो गए। डांस करने के बहाने महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर कार सवारों ने जबरन आतिशबाजी को छुड़ाकर बरातियों पर चलाना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें – First CP of Agra: IPS अधिकारी डॉ. प्रीतिंदर सिंह का ताजनगरी से रहा है पुराना नाता, 2015 में रह चुके हैं एसएसपी
बरातियों पर बोला हमला
वहीं पास में स्थित दुकान के बाहर रखे लकड़ी के काउंटर को तोड कर उससे डंडे निकाले और बरातियों पर हमला कर दिया। इससे घबराकर बैंड वाले भी भाग निकले। हमले में दूल्हे के चाचा समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष रमित आर्य ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link