[ad_1]
मैनपुरी जिले के थाना औंछा के गांव नगला कन्हई में भाई दूज पर उस समय चीत्कार मच गई, जब चाय पीने के बाद एक-एक कर पांच लोग जमीन पर गिरे। पांचों की हालत घर पर ही बेहद खराब थी। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सैफई में दो मासूम सहित चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। जब ये खबर गांव पहुंची तो मातम छा गया।
पत्नी बनाकर लाई थी चाय
थाना क्षेत्र के गांव नगला कन्हई निवासी शिवनंदन के घर बृहस्पतिवार सुबह भाई दौज की तैयारी चल रही थी। 55 वर्षीय ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जनपद फिरोजाबाद घर आए हुए थे। इस बीच पत्नी मधु चाय बनाकर ले आई। इस बीच पड़ोस में रहने वाले धीरेंद्र के रिश्तेदार सोबरन सिंह निवासी गांव घागऊ जनपद फिरोजाबाद भी दूध देने के लिए आ गए। परिजनों ने उन्हें भी चाय पीने के लिए रोक लिया।
मुंह से निकलने लगा झाग
इस बीच शिवनंदन के दोनों पुत्र छह वर्षीय शिवांग और पांच वर्षीय दिव्यांश उर्फ देवांग भी वहां आ गए। सभी चाय पीने लगे, इस बीच अचानक रविंद्र की तबियत कुछ खराब होने लगी। जब तक परिजन उन्हें संभालते, तभी दोनों बच्चे भी बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। मधु अभी कुछ समझ पाती, इससे पहले ही सोबरन और शिवनंदन के मुंह से भी झाग आने लगा और वह भी गिर गए।
ले जाया गया जिला अस्पताल
घर में शोर शराबा की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। आनन फानन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने रविंद्र सिंह, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे की सूचना मिलने के बाद एसपी कमलेश दीक्षित, एएसपी राजेश कुमार, सीएमओ डाक्टर पीपी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर जानकारी जुटाई। सोबरन और शिवनंदन को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। वहां कुछ देर इलाज के बाद सोबरन ने भी दम तोड़ दिया। जहरीली चाय पीने से चार लोगों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कीटनाशक ने ली जान, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
एसपी मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने बताया कि प्रथम दृष्टयता कीटनाशक फॉरेट के चाय में डाले जाने की वजह से घटना होना प्रतीत हो रहा है। हादसे में दो बच्चों सहित चार की मौत हुई है। सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
[ad_2]
Source link