[ad_1]
कोंरई गौशाला में चार गौवंश की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के किरावली के गांव सांथा के पास कोंरई ग्राम पंचायत की ओर से संचालित गोशाला में चार पशु मरे मिले। ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। ग्राम पंचायत की एक बीघा बंजर जमीन पर गोशाला में अभी लगभग 120 गोवंश हैं।
शुक्रवार सुबह गोवंशों के फसलों को उजाड़ने पर दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान गोशाला के अंदर देखा तो चार गोवंश मृत पड़े थे। शवों को कुत्ते नोंच कर खाते देख किसानों में आक्रोश भर गया। गोशाला की देखरेख ग्राम प्रधान बंटी सिसौदिया, सचिव तेजप्रकाश की ओर से की जा रही है। सूचना पर एसडीएम किरावली अनुज नेहरा, तहसीलदार किरावली देवेंद्र प्रताप सिंह, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह और ग्राम प्रधान कौंरई पहुंचे।
गोशाला की दो जगह से बेरिकेडिंग टूटी देख एसडीएम ने नाराजगी जताई और खंड विकास अधिकारी से प्रस्ताव पास कर दीवार लगाने के निर्देश दिए। अस्थाई रूप से दोनों जगह को लकड़ी के सहारे तार की जाली लगाने के निर्देश दिए। किसानों ने आरोप लगाया कि एक महीने से भूसा का एक तिनका गोशाला में नही है तथा एक दिन पूर्व गांव के किसानों ने बाजरा की जो कुटी दान में थी उसी को थोड़ा बहुत खिलाया जा रहा है। इस मौके पर ओमकार, संजय सिसोदिया, दीपक सिसोदिया, भीकम सिंह, जितेंद्र, शेखर सिंह, वीकेश सिंह, बंटू ,ओमप्रकाश सिंह आदि किसान थे।
उपजिलाधिकारी किरावली अनुज नेहरा ने बताया कि किसानों ने गोशाला की वीडियो भेजी थी। मौके पर खंड विकास अधिकारी फतेहपुर सीकरी के साथ गोशाला का निरीक्षण किया। दो जगह से बेरिकेडिंग टूटी मिली। खंड विकास अधिकारी से प्रस्ताव पास कर दीवार लगाने के निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link