[ad_1]
arrested
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव गौंठा में आपसी झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, गाली-गलौज व सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले चार हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
ये है मामला
बुधवार को डायल 112 के माध्यम से पीआरवी पुलिसकर्मियों को सूचना मिली कि गांव गौंठा में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है। इस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पीआरवीकर्मियों के साथ धक्कामुक्की और मारपीट शुरू कर दी। इसकी सूचना पीआरवी कर्मियों ने तत्काल प्रभारी निरीक्षक बलदेव संजय कुमार त्यागी को दी। उन्होंने दरोगा परवेंद्र कुमार के साथ पुलिस बल मौके पर भेजा, तब तक पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले चारों आरोपी फरार हो गए।
ये भी पढ़ें – Agra: हीट होने पर रोकी कार, डिग्गी को जैसे ही खोला, धमाके के साथ उठने लगी आग की लपटें
दबिश देकर किए गिरफ्तार
बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10 बजे बलदेव पुलिस ने दबिश देकर आरोपी देवेंद्र खुनिया, रामसहाय व दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शशि पत्नी पूरन निवासी गौंठा ने सूचना दी कि रास्ता निकलने को लेकर देवेंद्र खुनिया और रामसहाय, दो महिलाएं झगड़ा कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे पीआरवी पुलिसकर्मियों ने जब शिकायतकर्ता पक्ष को बचाया तो दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस मामले में शिकायतकर्ता के पति पूरन निवासी ग्राम गौंठा (दघेंटा ) थाना बल्देव ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
[ad_2]
Source link