[ad_1]
ज्वेलरी की प्रदर्शनी देखती युवती
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
चांदी की पायल और चेन के सबसे बड़े सेंटर आगरा में तीन दिन के ज्वेलरी एक्सपो का मंगलवार को समापन हो गया। इस एक्सपो में 1100 करोड़ रुपये के कारोबार की नींव रखी गई, जबकि 11 हजार से ज्यादा विजिटर ने हिस्सा लिया। बी-टू-बी ज्वेलरी प्रदर्शनी में देशभर के चांदी व्यापारी पहुंचे। आयोजकों और व्यापारियों ने कहा कि आगरा में दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के शहरों से एयर कनेक्टिविटी होती तो विजिटर और कारोबार में और उछाल आता।
प्रदर्शनी में पहुंचे 11 हजार विजिटर
सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन के एक्सपो में पहली बार आगरा में मैन्यूफैक्चरर, होल सेलर और रीटेलर के बीच 11 सौ करोड़ से अधिक का कारोबार तय हुआ है। यहां गंगापुर, रोहतक, भिवानी, कोल्हापुर, राजकोट, हैदराबाद, बैंगलोर, मुम्बई, कन्नौज, कानपुर आदि शहरों के 11 हजार से अधिक विजिटर प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। इससे चांदी के व्यापार में एशिया के हब माने जाने वाले आगरा में न सिर्फ व्यापार बढ़ेगा बल्कि विभिन्न प्रांतों की तकनीकि और व्यापार में पारदर्शिता भी आएगी। आयोजक मनीष मौर्य ने कहा कि अगले साल एक्सपो और बड़े स्तर पर तथा ज्यादा व्यापारियों के साथ आयोजित किया जाएगा।
चांदी का सेलरा और चांदी की जयमाला
एक्सपो में दूल्हा-दुल्हन की जयमाला से लेकर सेहरा, पर्स जूते, चप्पल, छड़ी, कलश, नारियल पान के पत्ते सब कुछ चांदी का प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा यहां टीसेट, डिनर सेट, यहां तक की पानी की बोतल भी थी।
चांदी व्यापार को मिलेगी मजबूती- डा. धर्मपाल
एसएनजे गोल्ड में हुए एक्सपो के समापन पर विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने कहा कि इससे केवल चांदी नहीं, बल्कि अन्य व्यापार को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने समापन समारोह में 16 लकी कूपन भी निकाले व प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वाले सभी 40 एग्जीविटर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान नितेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, बृजमोहन रैपुरिया, मयंक अग्रवाल, अशोक गुप्ता, निर्मल जैन, राजेश मित्तल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link