[ad_1]
मीट एट आगरा में एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर व अन्य
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चेंबर (एफमेक) का तीन दिवसीय मीट एट आगरा का रविवार को समापन हुआ। सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर फेयर में खराब मौसम के बाद भी वायर्स और विजिटर्स ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। तीन दिन के भीतर 20 हजार करोड़ रुपये के कारोबार की नींव रखी गई। समापन पर बेस्ट स्टॉल धारकों को सम्मानित किया।
दो साल के लंबे अंतराल के बाद मीट एट आगरा में निर्यातकों के साथ ही मशीनरी और कंपोनेंट से जुड़े व्यवसायियों ने खासी रुचि दिखाई। आगरा के निर्यातकों का जोर अब लैदर के साथ ही स्पोर्ट्स शूज पर है। आगरा की पहचान लैदर के बाद स्पोर्ट्स शूज में बनाने को लेकर किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की गई।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि तेजी से बढ़ते तकनीकी युग में जूता कारोबार में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं। लैदर के अलावा दूसरे मैटेरियल से बने फुटवियर को लोग पसंद कर रहे हैं। आधुनिक मशीनरी ने इसमें कई तरह के रचनात्मक बदलाव किए हैं। आज हजारों किस्म की डिजाइन फुटवियर को आकर्षक बना रही हैं।
[ad_2]
Source link