[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा के सुल्तानपुरा स्थित दयानंद बाल मंदिर की संस्था के 75 लाख रुपये के गबन के मामले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दयानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आगरा कैंट की प्रधानाचार्य कुलवीर कौर भसीन ने 27 मार्च 2021 को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि वर्ष 2010 में विद्यालय की दूसरी शाखा को खोलने के लिए जमीन खरीदने को संस्था के अध्यक्ष-प्रधान चंद्र नगर निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता को अधिकृत किया गया था। विद्यालय आर्य समाज द्वारा संचालित है।
अध्यक्ष ने ककुआ में दो लोगों से जमीन खरीदी। इसके लिए संस्था के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के खाते से नकद धनराशि निकाली। वर्ष 2010-11 की बैलेंस शीट पर भूखंड के खरीदे ब्योरे में 10230939 रुपये दर्शाए गए। बैनामा सामने आने पर पता चला कि जमीन 2511000 रुपये में खरीदी गई थी। इसमें 1.76 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी लगी थी। 10020 पंजीकरण शुल्क और 10 हजार फोटोस्टेट का खर्च था, जबकि 7523919 का गबन कर लिया गया।
मामले की जांच एसएसपी के आदेश पर क्राइम ब्रांच ने की। आरोप साबित होने पर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link