[ad_1]
court new
– फोटो : istock
ख़बर सुनें
विस्तार
न्यायिक मजिस्ट्रेट-8 ने अमानत में ख्यानत के मामले में पूर्व विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटों सौरभ गर्ग और वैभव गर्ग को मुकदमे के विचारण के लिए तलब किया है।
ये है मामला
विजयश्री अपार्टमेंट, ओल्ड विजय नगर कॉलोनी निवासी अशोक कुमार मोदी ने कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया था। इसमें आरोप लगाया था कि मदिया कटरा निवासी सौरभ गर्ग और वैभव गर्ग नीरज डेयरी में पार्टनर हैं। उनके पिता दिवंगत पूर्व विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने नीरज डेयरी के लिए आवश्यकता पड़ने पर उनसे पांच लाख रुपये उधार मांगे थे। उन पर विश्वास करते हुए पांच लाख रुपये दे दिए। समय अवधि उपरांत रुपये मांगने पर 11 अप्रैल, 2019 को अपनी फर्म नीरज डेयरी के नाम से देना बैंक का पांच लाख रुपये का चेक दिया। बैंक में प्रस्तुत करने पर चेक डिसऑनर हो गया।
ये भी पढ़ें – Mainpuri By-Election 2022: मुलायम की कर्मभूमि से डिंपल को क्यों उतारा गया चुनाव मैदान में? जानें 5 प्रमुख कारण
रुपये मांगने पर की अभद्रता
20 अप्रैल, 2019 को आरोपियों के पास जाकर तकादा किया। उन्होंने कहा कि अभी पिता जगन प्रसाद गर्ग का स्वर्गवास हुआ है, जिससे रुपये देने में परेशानी हो रही है। कुछ समय बाद रुपये दे देंगे। 25 अक्तूबर, 2020 को रुपये लेने जाने पर आरोपी भाइयों ने गालीगलौज और अभद्रता की। धक्के देकर उन्हें भगा दिया। वादी के अधिवक्ता राजेश यादव के तर्क के आधार पर न्यायिक मजिस्ट्रेट 8 ने संज्ञान ले मुकदमे के विचारण के लिए 14 दिसंबर को अदालत में तलब करने के आदेश दिए हैं।
[ad_2]
Source link