[ad_1]
व्हाट्सएप ग्रुप जिस पर भेजे गए पेपर
– फोटो : अमर उजाला आगरा
विस्तार
UP Board Paper Leak: आगरा में गणित और जीव विज्ञान के प्रश्नपत्र जिस व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुए हैं, उसके ग्रुप एडमिन पूर्व डीआईओएस मनोज कुमार हैं। ग्रुप में शिक्षक और प्रधानाचार्य सदस्य हैं। प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद दो एडमिन ग्रुप से हट गए। इस ग्रुप पर प्रश्नपत्रों की फोटो वायरल की गई। पहली बार विनय चौधरी के नंबर से वायरल की गई। उसके बाद एक अन्य सदस्य ने वायरल की।
ये भी पढ़ें – UP Board Paper Leak: परीक्षा शुरू होने से पहले खींचा गणित और जीव विज्ञान के पेपर का फोटो, गलती से हुए वायरल
[ad_2]
Source link