[ad_1]
मुंह बोले बेटे के लिए सात समंदर पार कर आगरा पहुंची विदेशी महिला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मां और बेटे का रिश्ता कुछ होता ही ऐसा है। फिर उस बेटे ने खुद की कोख से जन्म लिया हो या फिर वो मुंह बोला ही क्यों ने हो। एक मां और मुंह बोले बेटे की ऐसी ही कहानी आगरा के रुनकता में देखने को मिली। यहां सात समंदर पार स्काटलेंड की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला जूली बेंटले 24 साल के मुंह बोले बेटे भानु प्रताप से मिलने आईं।
भानु प्रताप और उनके परिवार ने उनका भारतीय रीति रिवाज़ के साथ जोरदार स्वागत किया। अब जूली अपने छह दिन भानु के घर रुनकता में ही रहकर भारतीय संस्कृति को जानेंगी। रुनकता निवासी 24 वर्षीय भानु प्रताप पुत्र नारायण सिंह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी करता है। एक वर्ष पहले भरतपुर में लक्ष्मी विलास पैलेस में शादी समारोह के दौरान केवलादेव पक्षी विहार देखने स्कोटलैंड की रहने वाली 65 वर्षीय जूली बेंटले से मुलाकात हुई। भारतीय संस्कृति से भरपूर समारोह देख जूली काफी प्रभावित हुईं। समारोह के दौरान उन्होंने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए। इंस्टाग्राम पर चैट के बाद उनका मां बेटे का रिश्ता बन गया।
[ad_2]
Source link