[ad_1]
By: Inextlive | Updated Date: Sat, 30 Mar 2024 00:09:26 (IST)
वैश्विक मंच पर जूता उद्योग से जुड़े घरेलू उत्पाद को पहचान दिलाने के उद्देश्य के साथ बायर टू बायर थीम पर फुटवियर एक्सपो 2024 का शुभारंभ आगरा के सींगना में स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर शुक्रवार को हुआ.
आगरा(ब्यूरो)। एक्सपो में इंड्रस्ट्री से जुड़ी जिन मशीनों की प्रद्रशनी लगाई गई है। उनमें इंडस्ट्रियल कूलर फैन सबसे खास है। इन कूलरों की क्षमता 18000 सीएमएच से 50,000 सीएमएच तक है। फैबलोक इंटरनेशनल द्वारा मशीनों की स्टॉल लगाई गई है जिसमें बटन लगाने, सिलाई मशीन के साथ फिनिशिंग, लेबल कटिंग आदि मशीनें हैं। फुटवियर एक्सपो में आगरा फुटवियर मैनुफेक्चर एक्सपोर्टर चैंबर, फेटरनिटी ऑफ आगरा फुटवियर मैनुफेक्चर, लघु उद्योग भारती, नेशनल चैंबर इंडस्ट्री एंड कॉमर्स यूपी, इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन, ब्रज डेवलपमेंट फाउंडेशन, आगरा शू मैनुफेक्चरिंग एसोसिएशन, आगरा सोल एंड शू कंपोनेंट एसोसिएशन, भीम युवा व्यापार मंडल, सिलीन इंडिया संस्थाएं फुटवियर एक्सपो 2024 में सहयोग कर रही हैं।
-ये कंपनियां कर रहीं भागीदारी.
-स्टक आन, जीटा, एशियन पॉली चैम, एआरएस इंडिया और क्लॉग लंदन, डावर फुटवियर इंडस्ट्री, महेश एक्सपोर्ट कंपनियां फुटवियर एक्सपो 2024 में भागीदारी कर रहीं हैं।
-स्टॉल में ये है खास.
-फुटवियर एक्सपो 2024 में मशीनरी, कम्पोनेंट एंड लेदर स्टॉल और फुटवियर मैनुफैक्चरिंग की 150 से अधिक स्टाल लगी हैं। जिनमें 25 से ज्यादा ब्रांड सेंडल, चप्प्ल, लेदर शू, फ्लिप फ्लॉप, स्नीकर्स आदि सहित इंडस्ट्री ंउत्पाद के ब्रांड देखने को मिलेंगे।
[ad_2]
Source link