[ad_1]
कार्रवाई करती हुई खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
फिरोजाबाद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने शनिवार को छापेमारी अभियान चलाया। टोल टैक्स से गुजरने वाले वाहनों की रोककर चेकिंग की गई। वाहनों से सप्लाई को जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। कुल नौ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भजे गए हैं।
जिला अभिहित अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार के नेतृत्व में मुनक्के का नमूना राहुल किराना स्टोर शिकोहाबाद से लिया गया। साबूदाने का नमूना राकेश कुमार शिकोहाबाद से संकलित किया। भावनगरी गठिया नमकीन, जो कि मां चामुंडा ट्रेडर्स आगरा से तिपहिया वाहन द्वारा जनपद में लाई जा रही थी। इसका नमूना खाद्य निरीक्षक सुनील शर्मा के द्वारा भरा गया। मखाने का नमूना, जो कि शिवम ट्रेडर्स आगरा से आ रहा था। खाद्य निरीक्षक रवि भान सिंह ने नमूना लिया है। विद्या डेयरी नगला डूंगर से आ रहे भैंस का दूध का नमूना लेकर टीम ने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।
ये भी पढ़ें – UP: फिरोजाबाद जेल में बंद कैदी को प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ पड़ी भारी, आफत में पड़ गई जान
प्रयोगशाला में भेजे गए नमूने
आगरा से शिकोहाबाद में आरएम इंटरप्राइजेज पर आ रही पाम ऑयल की 80 टीन को सीज कर दिया, इसमें 1400 किलो तेल था। साथ ही यह नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। विकास एंटरप्राइजेज से सरसों के तेल का नमूना लिया गया। यह शिव ट्रेडर्स लोहामंडी आगरा को ले जाया जा रहा था। टीम ने चार ड्रम में सरसों के तेल सीज कर दिया गया। उमेश शर्मा के द्वारा एसके ट्रेडर्स आगरा से ले जाया जा रहा नमूना फैट्सप्रेड और तिल तेल का नमूना भी जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है।
ये भी पढ़ें – सेना भर्ती मेला: ‘अग्निवीर’ बनने के लिए किया शक्तिवर्धक दवाओं का सेवन, आगरा में पकड़े गए 115 अभ्यर्थी
[ad_2]
Source link