[ad_1]
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तीन साल के बाद यात्रियों को फूड प्लाजा की सुविधा मिली है। यहां उन्हें स्वादिष्ट और मनपसंद खानपान मिल सकेगा। ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोग भी ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही ऑर्डर सीट तक पहुंच जाएगा। सोमवार को फूड प्लाजा का उद्घाटन किया गया।
आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तीन साल पहले रेल ढाबा संचालित हुआ था। बाद में घाटा होने के कारण बंद करना पड़ा। इसके बाद कोरोना संक्रमण शुरू हो गया था। अब भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने सोमवार को फूड प्लाजा शुरू कर दिया।
मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप ने इसका उद्घाटन किया। भोजनालय में डाइनिंग हॉल बनाया गया है, जिससे यहां आने वाले यात्री सुकून से बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें। यात्रियों को ताजा व्यंजन फोन कॉल के जरिए भी आईआरसीटीसी ट्रेनों में उपलब्ध कराएगी। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। इसकी प्रारंभिक तैयारियां चल रही हैं।
[ad_2]
Source link