[ad_1]
आगरा नगर निगम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा नगर निगम या नगर पंचायत या नगर पालिका क्षेत्र में मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट मांगने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। शराब, गिफ्ट या नकद बांटने पर जेल तक हो सकती है। शासन के निर्देश पर जिले की 13 नगर निकायों में उड़नदस्ते बनाए जा रहे हैं। 13 निकायों में पुलिस, प्रशासन की टीमें अनैतिक गतिविधियों की निगरानी करेंगी।
निकाय चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देना प्रत्याशियों को भारी पड़ सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय नगर निकाय ने मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की टीमें बनाने का निर्णय लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि 13 निकायों में चुनाव में आचार संहिता लगते ही उड़नदस्ते सक्रिय हो जाएंगे। निकायों में 16 लाख मतदाता हैं। सभी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है।
वार्डों से लेकर मेयर व अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण तय हो चुका है। आरक्षण पर आई आपत्तियों की जांच हो चुकी है। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को शासन को भेजी जाएगी। उधर, मतगणना, मतदेय स्थलों से लेकर निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हो चुके हैं। निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के खर्च की सीमा तय है। तय सीमा से अधिक खर्च करने पर प्रत्याशियों के विरुद्ध आयोग कार्रवाई कर सकता है।
[ad_2]
Source link